Total Users- 1,048,098

spot_img

Total Users- 1,048,098

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

खैरागढ़: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 लाख के चांदी जैसे पायल जब्त

खैरागढ़। त्रि-स्तरीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 177 जोड़े चांदी जैसे पायल जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 33 लाख 15 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई खैरागढ़-दुर्ग रोड पर चण्डी मंदिर, मुतेड़ा नवागांव के पास की गई। पुलिस ने महिंद्रा एक्सयूवी (MP-ZDA-3361) की तलाशी ली, जो संदिग्ध स्थिति में खड़ा था। वाहन की डिक्की में कमांडो बैग मिला, जिसमें 34 किलो 943 ग्राम वजन के 177 जोड़े चांदी जैसे पायल पैक किए गए थे।

वाहन में मौजूद अंशुल तिवारी इन पायलों के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई करते हुए पायलों को जब्त कर लिया। इस दौरान मौके पर राजेश रजक और अनिल श्रीवास्तव की मौजूदगी में जब्ती प्रक्रिया पूरी की गई।

एसडीओपी लालचंद मोहले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्रवाई चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए की गई थी। पुलिस लगातार नशे की वस्तुओं और अवैध सामानों के परिवहन पर कड़ी नजर रख रही है, ताकि किसी भी गलत गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

spot_img

More Topics

अब “सरकारी संपत्ति बचा पायेंगे पार्षद”, – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

बड़बोली रिसाली कांग्रेस, पूर्व विधायक से क्या निगम संपत्ति...

प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हजार हितग्राहियों ने किया वृक्षारोपण

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला...

इसे भी पढ़े