कवर्धा: कबीरधाम जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की मौत का निरंतर तांडव देखते हुए सरकारी अधिकारी चुप हैं।पहले पंडरिया विकासखंड में हुए सड़क हादसे में बैगा और आदिवासी परिवारों की मौत ने कवर्धा जिले को दुखी कर दिया था, लेकिन अब बोड़ला विकासखंड के सोनवाही में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र डायरिया और उल्टी दस्त की बीमारी से मर गया।कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष होरी राम साहू, ब्लाक अध्यक्ष सुमरन सिंह, कार्यालय प्रभारी गोपाल चंद्रवंशी,जोन प्रभारी लेखराम,विष्णु नेताम,जलेश यादव,मनोज और सोन सिग मरावी पिता इतवारी मेरावी,फूलबाई मेरावी पति मगल सिग मरावी ने घटना के बाद डायरिया की शिकायत की।
वह उल्टी दस्त से मर गया था।कांग्रेस नेताओं ने गांव का दौरा किया तो पता चला कि वहाँ शासन प्रशासन नहीं था।गांव का शुद्ध पानी प्रशासन को उपलब्ध नहीं है।गांव की मूर्ख जनता को सिर्फ राजनीति करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की मौत से पूरा छत्तीसगढ़ दुखी है और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कवर्धा विधायक, केवल औपचारिक घोषणा कर वाहवाही लूट रहे हैं।जिले में बीमारी से मौत या हत्या जैसे मामले से पहचान हो रही है।पिछले दो महीने में दो दर्जन से अधिक बैगा आदिवासी मारे गए हैं ।