जगदलपुर के गंगानगर वार्ड में एक बुजुर्ग व्यक्ति, शिव शंकर यादव (64), रविवार को अपने घर में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। वह घर में अकेले रहते थे और अलाव जलाकर बैठे थे। अचानक अलाव से उनके कपड़े में आग लग गई, जिससे उनका शरीर जल गया। आग इतनी भीषण थी कि उनका आधा शरीर जलकर खाक हो गया, केवल घुटने से नीचे का हिस्सा बचा। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में रखी सामग्री भी जल गई और घर से धुआं उठने लगा।
आगे पढ़ेआस-पास के लोग जब धुआं देखकर मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने बुजुर्ग को बेसुध पड़ा पाया और तत्काल मदद की कोशिश की। इस हादसे से उनके घर का सामान भी जलकर खाक हो गया। घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
show less