रायपुर। राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित हर्ष विहार कॉलोनी में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात होने से बच गई। कॉलोनी में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे बहादुर गार्ड चंद्रशेखर की सूझबूझ और हिम्मत के चलते चार बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। गार्ड ने डंडा लेकर चोरों को दौड़ाया, जिससे वे घबराकर भाग खड़े हुए।
रात के अंधेरे में कर रहे थे वारदात की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, चार चोर कॉलोनी में चोरी करने की नीयत से घुसे थे। वे एक खाली घर के पीछे से कंसर्टिना तार काटकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। चोरों की नीयत भांपते ही गार्ड चंद्रशेखर ने बिना डरे तुरंत हरकत में आते हुए उन्हें ललकारा और डंडा लेकर दौड़ाया। अचानक हुए इस हमले से घबराए चोर जिस रास्ते से आए थे, उसी रास्ते से बाउंड्री कूदकर भाग निकले।
पुलिस नहीं पकड़ पाई है चोरों को
हर्ष विहार कॉलोनी में पिछले दो महीनों में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। इस बार भी चोर वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गार्ड चंद्रशेखर की बहादुरी से बड़ी घटना टल गई। कॉलोनीवासियों ने गार्ड की हिम्मत की सराहना करते हुए पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कॉलोनी के निवासियों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की अपील की है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और बदमाशों की धरपकड़ के लिए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।