जगदलपुर, 27 फरवरी 2025 – शासन के निर्देशानुसार तोकापाल विकासखंड में फाइलेरिया और कृमि से बचाव हेतु मेगा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 168 बूथ बनाए गए और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एमडीए कॉर्नर स्थापित किए गए। पहले ही दिन शाम 5 बजे तक 24,238 लोगों को दवा सेवन कराया गया।
जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से यह अभियान संचालित किया जा रहा है। एक सप्ताह में कुल 86,194 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विकासखंड को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं।
सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक तैयारियां
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी कोटवारों को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिन पहले से गांवों में मुनादी करें। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ साब द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गई। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
घर-घर जाकर दवा वितरण भी होगा
जो लोग किसी कारणवश बूथ में नहीं आ सके, उन्हें 3 मार्च से घर-घर जाकर दवा सेवन कराई जाएगी। कार्यक्रम की निगरानी के लिए बीपीएम अल्का वैद्य और बीईई जिली मंडावी को सेक्टरवार जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय बोली में प्रचार-प्रसार का कार्य कुष्ठ सहायक शिवनारायण पांडे को सौंपा गया है।
प्रशासन का लक्ष्य है कि इस अभियान के माध्यम से तोकापाल विकासखंड में 100% लोगों को दवा सेवन कराकर फाइलेरिया और कृमि संक्रमण से सुरक्षित किया जाए।