Total Users- 1,049,273

spot_img

Total Users- 1,049,273

Wednesday, July 16, 2025
spot_img

दुर्ग: कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से 500 पेटी अवैध शराब जब्त, 6 गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से 500 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि यह शराब नगरीय निकाय चुनाव में बांटने के लिए जमा की गई थी।

फार्म हाउस पर बड़ी छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुंडा में स्थित महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस में भारी मात्रा में शराब रखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रात में छापा मारकर यह कार्रवाई की। मौके पर अभी भी तीन थानों के प्रभारी और एडिशनल एसपी मौजूद हैं।

एमपी निर्मित शराब जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, एमपी निर्मित शराब को आयशर माजदा गाड़ी में लोड करके पाटन लाया गया था। पुलिस ने मौके से ड्राइवर आजम खान समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में—

  1. संतोष मानकर (ग्राम ओझर, जिला बड़वानी, एमपी)
  2. संदीप सोनी (कुम्हारी निवासी)
  3. आकाश अग्रवाल
  4. हेमंत राय यादव
  5. तुलेश साहू (ग्राम जजंगिरी निवासी)

पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और फार्म हाउस के मालिक महेंद्र वर्मा की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े