डोंगरगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने चंद्रगिरी में आयोजित विनयांजली समारोह को संबोधित किया। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम साय भी अमित शाह के साथ डोंगरगढ़ पहुंचे। इस दौरे को प्रदेश की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
