मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर राजिम पहुंचेंगे। वहां वे राजिम कुम्भ (कल्प) के समापन समारोह में शामिल होंगे, जो शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वे धार्मिक संतों और श्रद्धालुओं से भी संवाद करेंगे।
आज पूरे छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहरभर में शिव बारात धूमधाम से निकाली जा रही है, जहां श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं, और विभिन्न स्थानों पर भंडारे व प्रसाद वितरण किए जा रहे हैं।