Total Users- 1,051,618

spot_img

Total Users- 1,051,618

Saturday, July 19, 2025
spot_img

CM साय ने दिया ये बड़ा तोहफा , खुशी से झूम उठीं छत्‍तीसगढ़ की 70 हजार मितानिनें

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिमोट बटन दबाकर प्रदेश की मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए ट्रांसफर किए। 69607 मितानिन बहनें, 3448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक, 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को राज्य स्तर से एक साथ भुगतान किया गया।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने राज्‍य की मितानिनों को सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 12 जुलाई को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि देने की नई व्यवस्था का शुभारंभ किया। सीएम साय ने राज्‍य की 70 मितानिनों के बैंक खातों में 90 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर किए।

राज्य स्तर से मितानिनों को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि का भुगतान पारदर्शी प्रशासन की ओर छत्तीसगढ़ सरकार का एक और कदम है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शुरू हुआ। उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी शिरकत की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिमोट बटन दबाकर प्रदेश की मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए ट्रांसफर किए। 69607 मितानिन बहनें, 3448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक, 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को राज्य स्तर से एक साथ भुगतान किया गया।

spot_img

More Topics

सावन में नागों का जोड़ा देखने की क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भोलेनाथ को...

जानिए कब और कैसे करें सौंफ का इस्तेमाल?

गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान करती...

इसे भी पढ़े