दुर्ग/कुम्हारी। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन आज प्रदेश के दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग में जनसमर्थन जुटाने के लिए रोड शो और सभाओं में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक दुर्ग में रहेंगे। इस दौरान वह महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में बस स्टैंड से महाराजा चौक तक रोड शो करेंगे।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वह कुम्हारी में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रामप्यारी थनेश पटेल और नगर पंचायत पाटन में लक्ष्मी नारायण पटेल के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं करेंगे।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों दलों के दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। अब देखना होगा कि मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं।