रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज काफी अहम रहने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के उल्लेख के साथ सदन की शुरुआत होगी।
प्रश्नकाल में इन विभागों पर होगी चर्चा
प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा, वन और राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री साय, वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा विधायकों के सवालों का जवाब देंगे।
ध्यानाकर्षण में गृह और नगरीय प्रशासन विभाग पर बहस
विपक्ष गृह और नगरीय प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों को सदन में जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है। खासकर बिलासपुर के लोफंदी गांव में कई लोगों की मौत और अरपा नदी में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है।
पंचायती राज संशोधन अध्यादेश होगा पेश
इसके अलावा, पंचायती राज संशोधन द्वितीय अध्यादेश भी सदन के पटल पर रखा जाएगा, जिसे लेकर चर्चा की संभावना है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण दिया था।