रायपुर: शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग से साढ़े 31 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित इंद्र मोहन सिंघल से ठगों ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और फिर एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़कर उन्हें निवेश की ट्रेनिंग देने का झांसा दिया।
ग्रुप में ढाई सौ से ज्यादा लोग जुड़े थे, जहां शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। ठगों ने बुजुर्ग को बताया कि इस ग्रुप के जरिए निवेश करने पर जबरदस्त मुनाफा होगा। विश्वास में आकर बुजुर्ग ने ठगों द्वारा बताए गए खाते में किस्तों में 31.5 लाख रुपए जमा कर दिए।
कुछ समय तक उनके निवेश की रकम वॉट्सएप ग्रुप में दिखाई जाती रही, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया, तब ठगी का राज खुला।
ऐसा ही एक मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां महावीर तावणिया नामक व्यक्ति से ठगों ने 6.90 लाख रुपए ऐंठ लिए।
फिलहाल, मोवा, पंडरी और खम्हारडीह पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अजनबियों के निवेश के ऑफर से सतर्क रहें और किसी भी अनजान अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।