पूरब टाइम्स भिलाई. महाराणा प्रताप गार्डन भिलाई नगर निगम क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन गया है. विधायक स्व. विद्यारतन भसीन जी द्वारा मंच एवम पाथ वे का निर्माण कार्य सम्पादित हुवा था, अब बाकी के कार्य समिति के सहयोग से हो रहा है. आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई, राजीव पान्डेय ने गार्डन निरिक्षण किया था. उनकी प्रेरणा से प्रभावित होकर समिति ने एक बडी राशि स्वयं वहन किया. इस कार्य मे प्रमुख रूप से उमेश चितलांग्या , वीरेंद्र नाथ पाण्डेय, अशोक वेद्य, सुषमा झाम, एस सी महेंद्रू ,राम निवास अग्रवाल,गीता गुप्ता, साहा,ओपी यादव एवम अन्य सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ.
Total Users- 1,026,856