रायपुर, छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी कोर कमेटी, मंत्रिमंडल और महामंत्रियों की बैठक शुरू कर दी है। यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं।
बैठक में मुख्य रूप से निकाय और पंचायत चुनावों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के चयन के मापदंड तय किए जाएंगे, साथ ही चुनाव प्रभारी की नियुक्ति भी की जाएगी।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और अन्य कोर कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं।
इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों की तैयारी को सुदृढ़ करना और पार्टी की चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श करना है।
show less