बिल्हा ब्लॉक के ग्राम केशला में स्थित मेसर्स शंकर राईस प्रोडक्ट के मालिक मनोज अग्रवाल के खिलाफ उठी है, जिन पर कस्टम मिलिंग के धान को अवैध रूप से निजी व्यापारी को बेचने का आरोप है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मिल मालिक को रंगे हाथ पकड़ लिया है और कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यदि मिल मालिक ने दो दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और राईस मिल का पंजीयन भी निरस्त किया जा सकता है। इस मामले की निगरानी राजस्व विभाग द्वारा सख्ती से की जा रही है, और अधिकारियों का कहना है कि ऐसी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा, बेलतरा में भी छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 94 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। यह धान व्यापारी सूरज साहू और हरि सूर्यवंशी के घर से बरामद किया गया। कुल मिलाकर 237 बोरी धान जब्त की गई है।