Total Users- 1,051,608

spot_img

Total Users- 1,051,608

Saturday, July 19, 2025
spot_img

भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा, उठाए तीखे सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और स्पीकर रमन सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिजली कटौती और बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे, जिससे सदन में हंगामे के आसार हैं।

इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2024-25 के लिए 19,762 करोड़ रुपए की अनुपूरक अनुदान मांग सदन में प्रस्तुत करेंगे, जिस पर चर्चा होगी और मतदान भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज सदन में रखेंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, मुक्त विश्वविद्यालय और पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन शामिल हैं।

विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करेगी सरकार
सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक विक्रम मंडावी और शेषराज हरवंश बिलासपुर में नशीली चीजों के सेवन से हुई मौतों का मामला उठाएंगे, जबकि धरमलाल कौशिक अरपा नदी प्रदूषण पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है, जिससे बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में गर्मागर्म बहस और हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

spot_img

More Topics

सावन में नागों का जोड़ा देखने की क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भोलेनाथ को...

जानिए कब और कैसे करें सौंफ का इस्तेमाल?

गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान करती...

इसे भी पढ़े