Total Users- 1,042,230

spot_img

Total Users- 1,042,230

Wednesday, July 9, 2025
spot_img

चुनावी सरगर्मी में बड़ा खुलासा: बेमेतरा पुलिस ने पकड़ा 445 पेटी अवैध शराब का जखीरा

बेमेतरा। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। इसी बीच बेमेतरा पुलिस ने बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बासा में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इस कार्रवाई में पेशेवर शराब तस्कर अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

धान के भूसे के नीचे छुपाई थी 445 पेटी शराब

पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में शराब छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। कार्रवाई करते हुए बेरला के बासा गांव में घेराबंदी कर पुलिस ने शराब से भरा ट्रक (CG 04 PU 9647) जब्त कर लिया। शराब की पेटियों को छुपाने के लिए ऊपर धान का भूसा भरा गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में एक पेशेवर शराब तस्कर अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा शामिल है, जो बेमेतरा का निवासी है और पहले भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। वहीं, दूसरा आरोपी ट्रक चालक है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है।

आखिर किसने मंगाई थी इतनी शराब? जांच में जुटी पुलिस

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि इस शराब को चुनाव में खपाने की योजना थी। पुलिस ने 445 पेटी एमपी की शराब, ट्रक और एक कार जब्त की है। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

एसपी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में शराब किसके कहने पर मंगाई गई थी।

spot_img

More Topics

 स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

रायपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को प्रदेशभर में गरिमापूर्ण...

किसानों को मिलेगी आदान सहायता,15,351 रुपये तक प्रति एकड़

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राहत देने...

किन लोगों को दूध पीना नुकसानदायक हो सकता है ?

दूध एक पौष्टिक पेय है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य स्थितियों...

इसे भी पढ़े