रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज, सोमवार 24 फरवरी 2025 से हुई। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से सत्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं। राज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने टोका-टाकी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही और महतारी वंदन योजना को छोड़कर बाकी सभी योजनाएं बंद कर दी गई हैं।
बजट सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इससे पहले, 9 फरवरी 2024 को सरकार का पहला बजट पेश किया गया था। इस सत्र में कुल 2,000 से अधिक सवाल लगाए गए हैं।
सत्र की शुरुआत से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
विधानसभा में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर भी पहुंचे और अध्यक्षीय दीर्घा से कार्यवाही का अवलोकन किया।