पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय योग संस्थान,रायपुर द्वारा दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का आज गुजराती स्कूल देवेंद्र नगर में लगभग 800 योग प्रेमियों ने योग के साथ विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ समापन किया गया।
प्रथम दिवस 21 जून को समस्त योग प्रशिक्षको, कार्यकर्ताओ,और साधकों ने अपने अपने 65 केंद्रों के अतिरिक्त लगभग 175 नए स्थानों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नए लोगों को योग हेतु प्रेरित करने आसान,प्राणायाम की प्रस्तुतियां दी ।
इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थानों,प्रतिष्ठानों में भी योग प्रशिक्षक पहुंचकर सेवाएं दी मुख्य रूप से केंद्रीय संचार ब्यूरो,एम्स मेडिकल हॉस्पिटल,पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक डॉक्टरों को,बिगमिंट फर्म,दुर्गा कॉलेज,आशादीप हॉस्पिटल,राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग,मोतीबाग,22यार्ड अकादमिक बिलासपुर,रेयान इंटरनेशनल स्कूल आदि स्थानों में पहुंचकर योग साधना कराया और निरंतर 365 दिन योग करने प्रेरित किया गया इसमें भारतीय योग संस्थान,रायपुर के मुख्य प्रशिक्षक राजेश डागा,राजेश अग्रवाल,मुकेश सोनी,के आर साहू, ए एस राव,सुदेशना मेने,पिंकी जैन,वंदना आहूजा,रिया फतनानी,लक्ष्मी जेठानी,प्रभा शर्मा,कंवलजीत,सपना,लता चौधरी,किरण प्रसाद, गीताजंली बाग द्वारा निष्काम सेवाएं दी ।
आज द्वितीय दिवस 22 जून रविवार को भव्य योग महोत्सव गुजराती स्कूल देवेंद्र नगर में मनाया गया मुख्य आकर्षण में स्वर्णभूमि योग केंद्र के ए एस राव की टीम द्वारा योग गीत की प्रस्तुति,एवं आकर्षक योग नृत्य एस एस डी धाम अमलीडीह और डब्लू आर एस कॉलोनी योग केंद्र की प्रस्तुति रही और एक शुभ संकल्प अपने कुटुंब,राष्ट्र और विश्व के सुख,शांति और सौहार्द्र बनाए रखने हेतु संकल्प, पिंकी जैन द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ के आर साहू द्वारा राष्ट्रगान कराकर भव्य योग महोत्सव का समापन किया गया हितवाद प्रेस योग केंद्र की टीम ने सुंदर सेल्फी जोन की व्यवस्था की और महाराष्ट्र योग केंद्र द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई ।
