Total Users- 1,028,581

spot_img

Total Users- 1,028,581

Tuesday, June 24, 2025
spot_img

100 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़े , एक युवक ने धमकी दी कि अगर उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह कूदकर मर जाएगा

कोहका के एक घर में चोरी हुई थी। एसीसीयू की टीम ने घर में चोरी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। उसने राहुल बंसोड़ के साथ मिलकर चोरी करने की बात बताई और चोरी का कुछ सामान उसके पास होने की जानकारी दी। इस पर एसीसीयू की टीम राहुल बंसोड़ के घर पर पहुंची लेकिन, संदेही पकड़े जाने के डर से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है।

भिलाई। बाबा दीप सिंह नगर निवासी एक युवक जवाहर नगर में मोबाइल के 100 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया है। नीचे पुलिस और आसपास के लोग खड़े हैं लेकिन, वो युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं है। जो युवक टॉवर पर चढ़ा है वो वैशाली नगर थाना का निगरानी बदमाश है और कोहका के एक घर में हुई चोरी का संदेही भी है। एसीसीयू की टीम ने एक आरोपित को पकड़ा है, जिससे इस बदमाश का सुराग मिला।

पुलिस उसके घर पर गई थी। बदमाश ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर रखा है। उसने अपने मोबाइल पर पुलिस टीम को देख लिया और पकड़े जाने के डर से वो मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया। अब वो टॉवर के ऊपर से पुलिस को धमकी दे रहा है कि यदि उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वो टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा।

जानकारी के अनुसार बाबा दीप सिंह नगर निवासी राहुल बंसोड़ गुरुवार के दोपहर से जवाहर नगर के मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है। एसीसीयू की टीम चोरी के एक मामले में उससे पूछताछ के लिए उसे लेने के लिए घर गई थी। इसकी खबर लगते ही वो मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। वो मोबाइल टॉवर के ऊपर से एक ही बात बोल रहा है कि यदि उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वो टॉवर से नीचे कूद जाएगा।

पुलिस की एक टीम मोबाइल टॉवर के पास ही तैनात है। बताया जा रहा है कि कोहका के एक घर में चोरी हुई थी। एसीसीयू की टीम ने घर में चोरी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। उसने राहुल बंसोड़ के साथ मिलकर चोरी करने की बात बताई और चोरी का कुछ सामान उसके पास होने की जानकारी दी। इस पर एसीसीयू की टीम राहुल बंसोड़ के घर पर पहुंची लेकिन, संदेही पकड़े जाने के डर से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है।

बदमाश के टॉवर पर चढ़ने से फूले पुलिस के हाथ पांव

निगरानी बदमाश राहुल बंसोड़ के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने के बाद से एसीसीयू की टीम के हाथ पांव फूले हुए हैं। इसका कारण ये है कि इसके पहले हैदराबाद में ऑनलाइन सट्टा एप का एक आरोपित सुजीत साव पुलिस को देखकर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूद गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उस घटना के बाद अब ये बदमाश मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। जिसके चलते पुलिस की धड़कन बढ़ी हुई है। वहीं पुलिस लगातार बदमाश को समझाने का प्रयास कर रही है। ताकि वो नीचे उतर जाए।

एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा ने कहा, चोरी के एक संदेही ने राहुल बंसोड़ के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद उससे पूछताछ के लिए टीम पहुंची थी लेकिन, वो मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। उसे समझाने का प्रयास जारी है।

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े