fbpx

Total Users- 571,615

Saturday, December 7, 2024

14 वर्षीय मासूम की गर्दन लिफ्ट में फंस गई, तड़प-तड़पकर मर गया, सामान लेकर चौथी मंजिल पर जा रहा था

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक घटना हुई है जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग का गला लिफ्ट में फंस गया जब वह कोतवाली क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सामान ऊपर लेकर जा रहा था। बालक इससे मर गया। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। नाबालिग की लाश चीरघर भेजी गई है। पुलिस ने दुकान में पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से सुमित उनकी दुकान पर आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है। बुधवार को भी नाबालिग दुकान आया था।


लिफ्ट के केबल में फंस गया नाबालिग का गर्दन

इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को चौथे मंजिल पर ले जाने के लिए गुड्स लिफ्ट में डाला गया। नाबालिग भी लिफ्ट पर चढ़ गया। ऊपर जाते वक्त नाबालिग का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया। इससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई।

दुकान में काम करने वालों ने किसी तरह नाबालिग के शव को लिफ्ट से निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुकान संचालक और वहां काम करने वालों से पूछताछ कर रही है।

More Topics

सेंधा नमक : सकारात्मक ऊर्जा और शांति के लिए जरूरी उपाय

सेंधा नमक, जिसे हिमालयन सॉल्ट भी कहा जाता है,...

सुबह नींबू वाला गर्म पानी पीने के अद्भुत फायदे

नींबू वाला गर्म पानी एक बहुत ही प्रभावी और...

छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला और संस्कृति : एक समृद्ध धरोहर

छत्तीसगढ़ की अद्भुत कला और संस्कृति राज्य की समृद्ध...

विंडोज 11 के लिए TPM 2.0 अनिवार्य, माइक्रोसॉफ्ट ने सख्त किया नया अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए TPM...

जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट में जड़ा 100वां अर्धशतक

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े