स्कूल जाने के नाम पर घर से निकले एक छात्र की लाश 10 दिन बाद जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दीपेश चौहान (निवासी सरसीवा, बिलासपुर) के रूप में हुई है, जो सरिया में अपने चाचा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।
31 जनवरी को वह स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 5 फरवरी को सरिया थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अब उसकी सड़ी-गली लाश चनामुड़ा के जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आखिर दीपेश की मौत कैसे हुई? क्या यह आत्महत्या है या हत्या? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।