Total Users- 1,018,509

spot_img

Total Users- 1,018,509

Saturday, June 14, 2025
spot_img

उद्योग मंत्री ने दी 01 करोड़ 20 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

55 लाख रू. से संवारा गया कटहल गार्डन जनसेवा में किया समर्पित, 03 वार्डो में 65 लाख रू. के नए विकास कार्यो का किया शुभारंभ

रायपुर। उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 01 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात प्रदान की। उन्होने जहॉं एक ओर 55 लाख रूपये की लागत से संवारे गए कटहल गार्डन का लोकार्पण करते हुए उसे जनसेवा में समर्पित किया, वहीं दूसरी ओर जोन के 03 वार्डो को 65 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन कर कार्यो का शुभारंभ कराया। इस मौके पर महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर के साथ निगम के पार्षदगणों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोसाबाड़ी जोनांतर्गत वार्ड क्र. 25 के अंतर्गत स्थित कटहल गार्डन का मेन रोड तक 55 लाख रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण व विकास का कार्य कराया गया है, जिसका लोकार्पण आज उद्योग मंत्री श्री देवांगन के करकमलों से सम्पन्न किया गया, उन्होने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया तथा गार्डन को आमजनता की सेवा में समर्पित किया। इसी प्रकार निगम द्वारा 21 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 25 स्थित कटहल गार्डन एम.पी.नगर कोरबा का मेन रोड तक एण्ड-टू-एण्ड पेविंग कार्य कराया जाना हैं, वहीं वार्ड क्र. 31 कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत निर्मला स्कूल के पास 19 लाख 65 हजार रूपये की लागत से वेडिंग जोन का निर्माण किए जाने के साथ ही वार्ड क्र. 32 पोड़ीबहार में चन्द्रा समाज के भवन के पास नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के ऊपर 25 लाख रूपये की लागत से हाल का निर्माण कराया जाना हैं, आज इन सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के द्वारा किया गया, उन्होने विधिवत पूजा अर्चना की, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर दिए गए अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा व कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मदों के तहत व्यापक पैमाने पर विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जो क्रमशः प्रारंभ हो रहे हैं, अनेक छोटे-बडे़ काम वर्तमान में प्रगति पर हैं तथा शेष कार्यप्रक्रिया पूरी होते ही प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होने कहा कि बीते 1 साल में कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 400 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को स्वीकृत किया गया है। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिलों में जिला खनिज न्यास मद की ऐसी सौगात दी है कि जिलों में विकास कार्यो हेतु फंड की कोई कमी नहीं हो रही है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष फोकस रखते हुए आमजनता की समस्याओं को दूर करने तथा गरीब कल्याण की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर लोगों का जीवन स्तर उठाने का कार्य लगातार कर रहे हैं।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े