fbpx
Friday, October 18, 2024

ओडिशा से ला रहे थे 80 लाख का गांजा, ट्रक में तेल के कंटेनर के बीच छिपाकर, गिरफ़्तार

जगदलपुर में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया, जो ट्रक में दीप जलाने वाले तेल के बाटल के कार्टुनो के बीच करीब 804,805 किलो गांजा छिपाकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, जब्त गांजे की कीमत 80 लाख 48,050 से अधिक है।

इन आरोपियों में से एक 24 वर्षीय सुहाष कुमार क्षीरसागर, पिता कुमार क्षीरसागर, और दूसरा 26 वर्षीय सोमनाथ विजय चौरे, पिता विजय भगवत चौरे, पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर सोलापुर, महाराष्ट्र के हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने एनएच 63 मेन रोड के पास ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के सामने नाकाबंदी की। जब ट्रक वहां से गुजरा तो टीम ने उसे रोककर तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। दीप जलाने के तेल के कार्टुनो के बीच में ट्रक के डाले में २६ प्लास्टिक बोरियो में 804,805 किलोग्राम छिपाकर रखा गया था, जो टीम ने बरामद किया।

जब आरोपियों से गांजे के बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया और ओडिशा से गांजा तस्करी कर जगदलपुर के रास्ते महाराष्ट्र लेकर जाने की बात कही। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त ट्रक, दीप जलाने का तिल का तेल (105 कार्टून) और दो विवो कंपनी के मोबाइल फोन को भी जब्त किया है। इन सभी की कुल कीमत ₹96,73,050 है।

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

More Topics

ठंड में घूमने के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान

ठंड में घूमने के लिए भारत में कई खूबसूरत...

Android 15 का रोलआउट : पिक्सल यूजर्स के लिए गाइड

गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग...

एआई स्कैम : जीमेल यूजर्स को ठगने के नए तरीके

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने तकनीक की दुनिया में क्रांति...

घर में लगाए ऐसे पेड़ जो शुभ माने जाते हैं

वास्‍तु का पेड़-पौधों से खास संबंध होता है और...

राधिका आप्टे ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कराई प्रेग्नेंसी की अनोखी घोषणा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने प्रेग्नेंट...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े