Total Users- 1,042,226

spot_img

Total Users- 1,042,226

Wednesday, July 9, 2025
spot_img

झड़ते बालों का रामबाण इलाज: घर पर बनाएं अलसी-रोजमेरी हेयर जेल, बाल होंगे घने और मजबूत

लंबे, घने और काले बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन अगर आपके बाल तेजी से गिर रहे हैं या कमजोर हो गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय, आप घर पर ही एक नेचुरल हेयर जेल बना सकते हैं जो हेयर टॉनिक की तरह काम करेगा।

क्यों खास है यह जेल?

यह अलसी और रोजमेरी से तैयार किया गया जेल बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ को भी तेज करता है। अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और रोजमेरी के एंटीऑक्सीडेंट गुण स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे बाल झड़ना कम होता है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।

घर पर ऐसे बनाएं अलसी-रोजमेरी हेयर जेल

सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच अलसी
  • 1 चम्मच सूखी या ताजी रोजमेरी
  • 2 कप पानी

बनाने की विधि:

  1. एक पैन में पानी लें और उसमें अलसी डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
  2. जब पानी गाढ़ा होकर जेल जैसा दिखने लगे, तो इसमें रोजमेरी डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
  3. मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे छानकर एक कांच की बोतल में स्टोर करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस जेल को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं।
  • 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।

अलसी-रोजमेरी जेल के जबरदस्त फायदे

बालों का झड़ना कम करे – इसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन-ई बालों को टूटने से बचाते हैं।
डैंड्रफ और खुजली से छुटकारा – रोजमेरी के एंटीफंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।
बालों को बनाए घना और चमकदार – यह नैचुरल नमी बनाए रखता है, जिससे बाल रूखे नहीं दिखते।
नई हेयर ग्रोथ में मदद – बालों के रोमछिद्रों को खोलकर नए बाल उगाने में सहायक।

अगर आप भी बालों की हर समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस नेचुरल जेल को जरूर आजमाएं और अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाएं!

spot_img

More Topics

 स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

रायपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को प्रदेशभर में गरिमापूर्ण...

किसानों को मिलेगी आदान सहायता,15,351 रुपये तक प्रति एकड़

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राहत देने...

किन लोगों को दूध पीना नुकसानदायक हो सकता है ?

दूध एक पौष्टिक पेय है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य स्थितियों...

इसे भी पढ़े