Total Users- 1,018,509

spot_img

Total Users- 1,018,509

Saturday, June 14, 2025
spot_img

बालतोड़ से इन पांच नुस्खों से पाएं चुटकियों में राहत

बालतोड़- एक ऐसी समस्या, जो फुंसी से फोड़ा बन जाती है और इतनी तकलीफ देती है कि कई बार दर्द असहनीय हो जाता है। शरीर के किसी हिस्से का एक भी बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां पहले एक गांठ बन जाता है। यह पहले एक फुंसी होता है, जिसमें कि धीरे-धीरे पस(मवाद) भरने लगता है और फिर यह बड़े जख्म में तब्दील हो जाता है।
बालतोड़ होना आम है, जोकि बहुत ही दर्दनाक होता है। असहयनीय दर्द के कारण शरीर में बैचेनी होती रहती है। एलोपैथी में दवाएं खाकर भी कभी-कभी राहत नहीं मिलती। लेकिन आपके घर में ही इसके कई ऐसे उपाय हैं, जिनके जरिए चुटकियों में राहत मिल जाती है। आइए, जानते हैं इन जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।

हल्दी-हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्लड प्यूरिफायर पाए जाते हैं, जो कि चोट और सूजन में काफी आराम देता है। बालतोड़ की समस्या में इसे लगाकर आप दर्द और सूजन की समस्या से निजात पा सकते है।
नीम-नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है। यह बालतोड़ को आपके शरीर से बिना किसी साइड इफेक्ट के दूर कर देता है। इसके लिए मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को पीसकर लेप बना लें और इसे लगा लें।
मेंहदी-मेंहदी कई तरह की एलर्जी से निजात दिलाता है। इसके ठंडे गुण के कारण यह जलन को शांत कर देती है। अगर आपको बालतोड़ वाली जगह में ज्यादा जलन हो रही है तो आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते है। मेंहदी भिगोकर उसका गाढ़ा लेप तैयार करें और लगाएं, राहत मिलेगी।
प्याज-प्याज में एंटीसेप्टिक गुण होते है, जिसके कारण यह बालतोड़ के उपचार में काम आता है। इसके लिए प्याज का एक स्लाइस घाव पर रखें और उसपर कपड़ा बांध लें। एक-दो घंटे के बाद कपड़े को हटा लें, राहत होगी।
पान के पत्ते-बालतोड़ के इलाज के लिए पान के पत्ते बहुत कारगर साबित हो सकते है। इसके लिए पान के पत्ते को गर्म करके उसमें कैस्टर ऑयल लगाकर बालतोड़ पर रखकर कपड़े से बांध ले। 3-4 दिन में ही छुटकारा पाया जा सकता है।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े