पाकिस्तानी टीम को जहां जा रही है, निराशा ही होगी। उसकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में नाक कटने के बाद महिला एशिया कप में हार गई और अब बांग्लादेश-ए के खिलाफ पाकिस्तानी ए टीम मैच भी हार गई। बांग्लादेश ए ने पाकिस्तान ए को डार्विन में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 5 रनों के छोटे से अंतर से हराया।
पाकिस्तान का मैच जीतना लगभग तय था, लेकिन बांग्लादेश के पार्ट टाइम गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करके पाकिस्तान-ए को जीत दिला दी।
5 रन से पाकिस्तान-ए हारी
पाकिस्तान-ए की टीम को दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट जीतने के लिए 296 रन बनाने थे, लेकिन वह 290 पर ढेर हो गई। हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ए के खिलाफ पार्ट टाइम गेंदबाज महमुदुल हसन जॉय ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल आठ विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने एक समय 287 रन बनाए थे और उसके दो विकेट बाकी थे। जबकि ये टीम जीतने वाली लग रही थी, जॉय और मुराद ने आखिरी दो विकेट लेकर बांग्लादेश-ए को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
जॉय ने बल्ले से भी दिखाया दम
महमुदुल हसन जॉय ने सिर्फ गेंद से ही कमाल नहीं दिखाया. बांग्लादेश-ए के कप्तान ने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाया. जॉय ने पहली पारी में 90 गेंदों में 69 रन बनाए. अगली पारी में फिर उनके बल्ले से 65 रन निकले. जॉय के धमाकेदार ऑलराउंड खेल से अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई. पाकिस्तान-ए ने पहला मैच 148 रनों से जीता था. अब दोनों टीमों के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज होगी. ये मुकाबले भी डार्विन में खेले जाएंगे. पहला वनडे 4 अगस्त और दूसरा वनडे 6 अगस्त को होगा.