Total Users- 1,138,729

spot_img

Total Users- 1,138,729

Monday, December 15, 2025
spot_img

संस्मरण : ऐसी होती थी बचपन में होली की हुड़दंग ,यारों दोस्तों के संग

बचपन से हमने होली के लिये राजनांदगांव में वह उत्सुकता , वह उमंग , वह तरंग , वह मदमस्ती देखी है कि अब बेहद सभ्यता व औपचारिकता भरी होली बईमानी लगती है. केवल मोबाइल से मैसेज भेजकर , फोन से बात कर या एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेलने की औपचारिकता में वह बात नहीं जो रंग , पिचकारी वाली होली, पाने की टंकी में उठाकर फेंकने वाली होली , भंग की तरंग में चंग व ढोल की थाप पर बेतहाशा नाचने वाली होली होती थी . हर साल मैं अपनी याददाश्त के अनुसार किसी ना किसी घटना को लिखकर आप लोगों से रूबरू करवाता हूं पर सच्चाई यही है कि मैं खुद ,अपने अंदर को गुदगुदाता हूं , अपने को अहसास दिलाता हूं कि मेरी मस्ती खोरी ज़िंदा है . 10-12 साल का होऊंगा कि एक साल हमारे मोहल्ले के सीनियर दोस्तों (हमारी भाईबंध व उनके साथियों का युवा ग्रुप ) ने तय किया कि इस साल गंज लाईन की होली बहुत बड़ी जलायेंगे. फिर क्या था ? शुरू हो गया ,रोज़ शाम –रात को बैलगाड़ियों से खूंटा चुराने का काम. होली की जगह एक माह पहले से ही एक अरंडी के झाड़ को गड़ाकर होली जलाने की जगह तय हो जाती थी . वहां खूंटे , सूखी लकड़ियां , सूखे पत्ते , झाड़ों के ठूंठ के अलावा जिस किसीके घर के सामने या आसपास कोई लकड़ी का फर्नीचर थोड़ा भी टूटा फूटा होता , उसे ले जाकर होली वाली जगह पर डाल देते थे .
पीछे सुनार-खाती लोग एक सप्ताह पहले से ही चंग बजाकर फाग आल्हा गाते थे , उसके नाच में भी कई बार शामिल हो जाते थे. होली के तीन दिन पहले से ही पुरानी पिचकारी और फव्वारे के छर्रे चेक करना, ओवरआईलिंग करना चालू हो गया. रंग और फुग्गे के अलावा, तरह तरह के स्वांग व टोपियां भी अपने पालकों से ज़िद कर खरीद लाए थे . होली खेलने के पहले दिन से ही छत से छिपकर फुग्गे से लोगों को गीला करना चालू कर दिया था . हमारे घर के सामने के पानी के बड़े हौदे को पहली शाम ही अनेक लड़के मिलकर साफ कर चुके थे . इस दौरान एक दूसरे को पाने में डुबाकर होली की मस्ती चालू हो गई थी . रात होलिका दहन के वक़्त पूजा के साथ भांग के पेड़े व ठंडाई से मदहोश होकर सब एक दूसरे को गुलाल से सरोबार करते और देर तक नाचते रहे .

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े