fbpx

Total Users- 593,650

Total Users- 593,650

Saturday, December 21, 2024

जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता अविरल सिंह ने 2000 लोगों के साथ थामा बीजेपी का दामन

पं. दीनद‌याल उपाध्याय आडीटोरियम साइंस कालेज परिसर रायपुर में सर्वसमाज द्वारा भा.ज.पा. का सदस्यता अभियान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया था जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण देव जी, संगठन महामंत्री पवन साय जी, सांसद- बृजमोहन अग्रवाल जी, राजस्व मंत्री टँकराम वर्मा जी महामंत्री- संजय श्रीवास्तव जी सदस्यता अभियान प्रभारी- अनुराग सिंहदेव जी, जिलाध्यक्ष- जयंती भाई पटेल जी किशोर महानंद अमित साहू आदि शामिल थे

सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के बाद अतिथि स्वागत एवं सर्वसमाज, प्रमुखों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तत्पश्चात् सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता अविरल सिंह जी,देवांगन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन,बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष- धनेश देवांगन जी, प्रदेश सचिव गजेन्द्र देवांगन, पूर्व विधायक. आर के राय, सतनाम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजमहंत सुन्दर लाल लहरे, अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष- हितेन्द्र तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष – रामनारायण व्यास भगत हरवंश कांत तिवारी, डा० अवधेश मौर्या, बी एल माहना, सिन्धी समाज से नारायण मूलचंदानी, पंजाबी समान से – सुधीर मग्गू, अग्रवाल समाज से राजेश अग्रवाल नितिन अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता व सहकार भारती सचिव सौरभ तिवारी, मदन देवांगन, रामायण दास मानिकपुरी अभिषेक यदु, अधिवक्ता लक्ष्मी सैनी, इत्यादि प्रमुख है, इस अवसर पर उपस्थित होने वाली प्रमुख लोगों में ललित सिंघानिया एव
चंद्रकला देवांगन, करण कश्यप जी, खूबचंद देवांगन, तुकाराम साहू, सुखनंदन साहू, देवदत्त देवांगन, बेदराम साहू, अजय देवगन, नन्दू दीवान, ओमप्रकाश साहू नानक साहू, भागवत साहू, चतुर्भुज पवार, रविन्दर सिंह श्रीमती काँति वर्मा, कामिनी साहू, मानबाई जगत, मधुजोशी, बिमला साहू, ओमेश देवांगन, अश्वनी चान्दरे, भीखमदेवांगन।

इस अवसर पर सदस्यता लेने वालों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए किरण देव जी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनाने जी दिशा में आगे बढ़ रहा है। एवं प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार विकास की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। संगठन मंत्री पवन साय में ने कहा कि सर्व समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अद्वितीय है जो भारतीय जनता पार्टी को और मज़बूत करेगा।मंत्री टंक राम वर्मा जी ने सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता देने का आवाहन किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मेरे संसदीय छेत्र में 500 से अधिक सदस्य बनाने पर विशेष भोज दिया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन डा० ओम प्रकाश देवांगन ने किया धन्यवाद आभार प्रर्दशन भगत हरवंश ने किया।

More Topics

जानिए कुतुब मीनार का इतिहास, दुर्घटनाएं और इसका ऐतिहासिक महत्व

कुतुब मीनार का इतिहास: कुतुब मीनार दिल्ली, भारत में स्थित...

जानिए टीवी की बीमारी के कारण और इससे बचने के असरदार उपाय

ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े