22 जुलाई से बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा और 26 जुलाई को समाप्त होगा। उधर, मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले राबड़ी देवी को फिर से नेता प्रतिपक्ष के पद पर नामांकित किया गया है।
बिहार विधानपरिषद में एक बार फिर राबड़ी देवी ने नेता प्रतिपक्ष का पद प्राप्त किया है। सत्तारूढ़ दल ने नीरज कुमार (JDU) और रीना देवी को सचेतक नियुक्त किया है। इसकी घोषणा बिहार विधान परिषद सचिवालय ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की अनुमति से की गई है। 22 जुलाई से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा।
जारी अधिसूचना के मुताबिक बीजेपी के प्रो राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सर्राफ को सत्तारूढ़ दल के उपनेता के तौर पर मनोनीत किया गया है। इसी तरह जेडीयू के नीरज कुमार और रीना देवी को सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाया गया है। वहीं, बीजेपी के संजय प्रकाश को सत्तारूढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाया गया है।
अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को लगेगी मुहर
पांच दिनों तक चलने वाला यह मॉनसून सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा। इस बार के मॉनसून सत्र में दोनों ही सदनों में पांच-पांच बैठकें होंगी। पांच दिनों के इस मानसून सत्र में सरकार अनुपूरक बजट के साथ साथ अन्य विधेयक को सदन में पेश करेगी। मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा में मुहर लगेगी। वहीं, उच्च सदन में 26 जुलाई को मुहर लगेगी।