नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने जहां अभियुक्त सुरेंद्र शर्मा की पुलिस रिमांड की अवधि तीन दिनों के लिए और बढ़ा दी। वहीं पूछताछ के बाद पेश किए गए आठ अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में वापस जेल भेज दिया।
आठ अभियुक्तों को भेजा गया जेल
सीबीआई ने पुलिस रिमांड पर हिरासती पूछताछ करने के बाद अभियुक्त सुरेंद्र शर्मा समेत नौ अभियुक्तों को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में पेश करने के साथ ही एक आवेदन दाखिल कर अभियुक्त सुरेंद्र शर्मा से गहन पूछताछ के लिए उसकी पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ाए जाने की प्रार्थना की। अदालत ने सीबीआई की प्रार्थना स्वीकार करते हुए सुरेंद्र शर्मा की पुलिस रिमांड की अवधि 29 जुलाई 2024 तक के लिए बढ़ाते हुए पुन: सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश दिया। दूसरी ओर विशेष अदालत ने पटना एम्स के चार छात्रों और रिम्स की एक छात्रा समेत आठ अभियुक्तों को वापस न्यायिक हिरासत में 05 अगस्त 2024 तक के लिए जेल भेज दिया। इस बीच जेल में बंद अभियुक्त एहसान उल हक और आयुष राज की ओर से विशेष अदालत में नियमित जमानत याचिका दाखिल की गई, जिस पर सुनवाई 29 जुलाई 2024 को होगी।