न्यू ईयर 2024 का अगले दो दिनों बाद आगाज हो जाएगा और नए साल में ऑटोमोबाइल कंपनियां भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करने को बेताब है। चलिए, आज आपको बताते हैं कि साल 2024 में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसी टॉप 4 कंपनियां अपनी पहली कार कौन सी लॉन्च करने वाली है?
साल 2024 का जबरदस्त आगाज होने वाला है और न्यू ईयर में कार कंपनियों ने भारतीय ग्राहकों के लिए खास तैयारी की है। जी हां, अगले महीने हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल से नई कार लॉन्च का सिलसिला शुरू होने वाला है, जो आगे चलकर न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर होते हुए टाटा पंच ईवी के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेलिफ्टेड मॉडल तक जाएगा। चलिए, आज आपको देश की टॉप 4 कंपनियों की साल 2024 में लॉन्च होने वालीं पहली कारों के बारे में बताते हैं, ताकि आपको नई कार खरीदते समय आसानी हो।
मारुति सुजुकी अगले साल क्या कुछ पहले लॉन्च करेगी ?
देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल, यानी 2024 में अपनी टॉप सेलिंग हैचबैक स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करेगी। इस कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। नई स्विफ्ट को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही 24.5 kmpl तक की फ्यूल एफिसिएंसी के साथ पेश किया जाएगा। लुक और फीचर्स के मामले में आगामी स्विफ्ट मॉडल अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी अडवांस हो जाएगी। बाद बाकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है।
अगले महीने क्रेटा फेसलिफ्ट ला रही है हुंडई
साल 2024 की पहली बड़ी लॉन्च हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट होने वाली है, जो कि अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलावों के साथ आएगी। क्रेटा फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर इंजन, Level 2 ADAS, डैशबोर्ड कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा सनरूफ, नई ग्रिल और बंपर, बेहतर हेडलैंप और कनेक्टिंग टेललैंप सेटअप, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्ज, 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
टाटा मोटर्स ला रही पंच ईवी
भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की हरदिल अजीज टाटा पंच साल 2024 में टाटा मोटर्स की पहली कार लॉन्च हो सकती है। टाटा पंच ईवी का लंबे समय से इंतजार है और अगले दो महीनों के अंदर इसकी भारत में एंट्री हो सकती है। मीडियम रेंज औ लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में आ रही टाटा पंच ईवी में लिक्विड कूल्ड बैटरी, मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर समेत काफी कुछ खास दिखेगा। लुक और फीचर्स के मामले में यह आईसी इंजन और सीएनजी वेरिएंट से बेहतर होगी। बाद बाकी रेंज और स्पीड का पंच ईवी में खास खयाल रखा जाएगा।