fbpx

Total Users- 599,968

Total Users- 599,968

Thursday, December 26, 2024

Indian Railway: कितने दिन पहले बुक कर लेना चाहिए ट्रेन का टिकट? सीट मिलने की होती है गारंटी

ट्रेन परिवहन का एक लोकप्रिय और सस्ता तरीका है। इसलिए रोजाना ट्रेन से बहुत से लोग जाते हैं। ऐसे में अक्सर सीट पर बैठकर हिंसा देखने को मिलता है। ऐसे रूट्स पर स्थिति ज्यादा खराब होती है जहां पर्याप्त ट्रेनें यात्रियों की संख्या की तुलना में नहीं होती हैं।

रेलवे नियमों को नहीं जानने वाले लोगों को इसलिए अधिक मुसीबत उठानी पड़ती है। यात्री जो नियम जानते हैं, वे यात्रा से बहुत पहले टिकट बुक करा लेते हैं, जिससे उन्हें कई समस्याओं से बचना होगा और आराम से सफर करना होगा।

जानकारी होना अत्यंत महत्वपूर्ण है

हर क्लास का किराया और टिकट बुकिंग के अलग-अलग नियम हैं। यात्रा से कुछ समय पहले ही टिकट खरीदने की कोशिश करने वाले अक्सर स्थायी टिकट नहीं पाते। इसलिए आपको ट्रेन खुलने से कितने दिन पहले तक अपनी टिकट बुक करने की जानकारी होनी चाहिए। आप ट्रेन के टिकट को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं; इसके लिए आपको IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

120 दिन पहले करवा सकते हैं कंफर्म टिकट

रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देता है कि वो ट्रेन शुरू होने से चार महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले आप अपनेंटिकट बुक करवा सकते हैं. वहीं, तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले कर सकते हैं. रोज सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है और स्लीपर तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है.

जनरल टिकट को लेकर ये हैं नियम

जनरल टिकट के दो नियम है. अगर आप ट्रेन के जनरल कोच में 199 किलोमीटर तक की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको उसी दिन टिकट लेनी होगी. इसमें टिकट खरीदने के तीन घंटे के भीतर-भीतर आपको यात्रा शुरू करनी होगी. 200 किमी या इससे अधिक दूरी की यात्रा के लिए आप तीन दिन पहले जनरल टिकट खरीद सकते हैं. आजकल के इस हाईटेक जमाने में अब आप घर बैठे स्वयं ही भारतीय रेलवे के ऐप्स और वेबसाइट्स के माध्यम से आरक्षित और अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

More Topics

“समझें सामंतवाद का उत्थान और इसके ऐतिहासिक प्रभाव”

सामंतवाद का उदय भारत में 6वीं से 8वीं शताब्दी...

“जानें हिजरी संवत के ऐतिहासिक महत्व और इसके शुरू होने की तारीख”

हिजरी संवत (हिजरी कैलेंडर) इस्लामिक कैलेंडर है, जो पैगंबर...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े