प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे देश की रक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात द्रास (लद्दाख) में कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करने के बाद कही, जहां उन्होंने विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई और 1999 के युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सैन्य बलों को युवा और युद्ध के लिए तैयार रखना, अग्निपथ का लक्ष्य’
कार्यक्रम के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा, “अग्निपथ योजना हमारे सैन्य बलों के लिए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है। दशकों से इस बात पर बहस और चर्चा होती रही है कि सशस्त्र बलों को युवा कैसे बनाए रखा जाए और वे हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहें। भारतीय सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक है जो चिंता का विषय है। विभिन्न समितियों ने इस पर चर्चा की लेकिन किसी भी सरकार ने सही कदम उठाने की इच्छा नहीं जताई।” मगर, हमने सेनाओं द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है क्योंकि हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री ने कहा, “अग्निपथ योजना के माध्यम से देश ने इस मुद्दे को संबोधित किया। इस योजना का उद्देश्य सैन्य बलों को युवा और युद्ध के लिए तैयार रखना है।”