NEET-UG 2024 एग्जाम दोबारा ने होने के फैसले के बाद मेरिट लिस्ट और रैंकिंग में बड़े बदलाव के बीच टॉपर्स की संख्या में कमीं आएगी। ऐसी संभावना है कि इस नए रिज़ल्ट से 4 लाख छात्रों पर असर पड़ेगा । नंबर घटने के कारण पहले क्वालिफाइड किए 33,000 कैंडिडेट्स के लिस्ट से बाहर होने की आशंका है। इससे तरकरीबन 8 कैंडिडेट्स की रैंकिंग में बदलाव होने की उम्मीद है। नया रिजल्ट शुक्रवार सुबह तक वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। इससे अब मैरिट लिस्ट बदलेगी। पहले के रिजल्ट में 50,000 से एक लाख तक की रैंक पाने वाले 16 हजार कैंडिडेट्स पर काफी असर होगा क्योंकि अब इनकी रैंक बदल जाएगी। पहले जहां इन्हें इनकी पसंद के मेडिकल कॉलेज में सीट मिलने की संभावना थी, वहीं यह संभावना अब बहुत कम रह जाएगी। कुछ नंबर्स की वजह से रैंकिंग में बदलाव होगा।
Total Users- 571,869