Total Users- 1,138,595

spot_img

Total Users- 1,138,595

Sunday, December 14, 2025
spot_img

कब भारत आएगा भगोड़ा मेहुल चोकसी? विदेश मंत्रालय ने बताया प्लान

मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसे जल्द भारत लाया जाएगा. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे, कैलाश मानसरोवर यात्रा सहित कई मुद्दों पर बात की.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे, कैलाश मानसरोवर यात्रा सहित कई मुद्दों पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मेहुल चोकसी को जल्द भारत लाया जाएगा ताकि उसे अदालत के समक्ष पेश किया जा सके.

मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम से गिरफ्तार किया गया था. भारतीय जांच एजेंसिया पिछले दो महीने से बेल्जियम एजेंसियों के संपर्क में थीं. भगोड़ा चोकसी पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है. दरअसल, चोकसी कैंसर का इलाज कराने के बहाने बेल्जियम पहुंचा था और वहां से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. मगर इससे पहले भारतीय जांच एजेंसियां उसे दबोच लिया.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 21-24 अप्रैल को पहली बार भारत दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात होगी. भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, यूएस टैरिफ पर जायसवाल ने कहा कि हम अमेरिकी पक्ष से बातचीत कर रहे हैं ताकि द्विपक्षीय व्यापार समझौता किया जा सके.

जल्द ही शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जनता के लिए नोटिस जारी करेंगे. जल्द ही यात्रा की शुरूआत होने की संभावना है.


More Topics

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में शामिल, रायपुर में BJP और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे...

इसे भी पढ़े