जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएम) के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मुलाकात की। इन बैठकों में वैश्विक मुद्दों, द्विपक्षीय सहयोग और बहुपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई।
डॉ. जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री से हुई बातचीत को ‘हमेशा की तरह सार्थक’ बताते हुए कहा कि इसमें वैश्विक परिदृश्य और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। वहीं, ब्राजील के विदेश मंत्री के साथ बातचीत में उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग, वैश्विक विकास, जी-20 में साझा प्रयासों और ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता पर विचार-विमर्श किया।
विदेश मंत्री जयशंकर जी-20 एफएमएम में भाग लेने के लिए 20-21 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर हो रही है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जी-20 एफएमएम में भारत की भागीदारी से वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका और मजबूत होगी तथा वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) की आवाज को प्रभावी रूप से उठाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, विदेश मंत्री इस मंच पर कई अन्य द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।