Total Users- 1,043,819

spot_img

Total Users- 1,043,819

Thursday, July 10, 2025
spot_img

500 से अधिक लोगों की जान बच गई जब फ्लाइट में चढ़ते ही लैपटॉप फटा और आग लग गई;

अमेरिका में एक बड़े विमान हादसे से बच गया। पैसेंजर फ्लाइट में चढ़ते ही उसके बैग में रखे लैपटॉप में आग लगी और वह फट गया। क्रू सदस्यों के होश उड़ गए जब बैग से धुआं निकला।

फ्लाइट में बैठ चुके पैसेंजरों में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में पैसेंजर ने बैग को प्लेन से बाहर फेंका। सुरक्षा कर्मियों ने आकर उसे जब्त किया।

टरमैक पर लैपटॉप में लगी आग बुझाई। वहीं इस हादसे में 3 पैसेंजर झुलसे हैं, जिन्हें तुंरत एयरपोर्ट पर मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। पैसेंजरों को उतारकर प्लेन के कोने-कोने की तलाशी ली गई। जिसके लैपटॉप में आग लगी, उसे भी सुरक्षा कर्मियों ने अपनी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी फ्लाइट में उनके गंतव्य तक भेजा गया।

रेस्क्यू करते समय पैसेंजरों को लगी चोटें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा सैन फ्रांसिस्को में हुआ। अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में चढ़ते समय लैपटॉप में आग लगी। फ्लाइट 2045 सैन फ्रांसिस्को से मियामी जाने वाली थी, लेकिन एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले ही हादसा हो गया। पैसेंजर फ्लाइट में चढ़ रहे थे कि कैरी ऑन बैग के अंदर रखे लैपटॉप से धुंआ निकलने लगा।

एयरलाइन की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को से मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 2045 को शुक्रवार दोपहर को आपातकालीन स्लाइड और जेटब्रिज का उपयोग करके खाली कराना पड़ा। सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल पर वापस लाने के बाद लैपटॉप में लगी आग को बुझाया। पैसेंजरों को रेस्क्यू करते समय 3 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें फर्स्ट एड दे दिया गया था।

प्लेन को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

पुलिस के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को (SFO) से मियामी (MIA) के लिए उड़ान भरने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 2045 में सवार होने के दौरान ग्राहक के बैग के अंदर से धुआं निकलने की सूचना मिली। बैग को फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने तुरंत प्लेन से बाहर फेंका। सभी पैसेंजरों को रेस्क्यू किया।

एयरबस A321 प्लेन को इस घटना से कोई नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी जांच चल रही है। एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए पैसेंजरों की जान बचाई, इसके लिए एयरलाइन और पैसेंजनों ने उनका आभार जताया। एयरलाइन ने असुविधा के लिए अपने ग्राहकों से माफी मांगी है

spot_img

More Topics

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

Vitamin E की कमी के लक्षण और प्रभाव, इसे कैसे करें पूरा

विटामिन E एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारे शरीर...

 छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी : मुख्यमंत्री श्री साय

छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं...

क्या प्लान बना रही सरकार,जस्टिस यशवंत वर्मा से छिनेगा जज का पद!

सरकारी आवास में बड़े पैमाने पर कैश मिलने पर...

इसे भी पढ़े