आंखों पर मेकअप करना एक आर्ट है, तो उसे हटाना एक टेक्नीक। इसलिए आई मेकअप रिमूव करते समय कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी है
आई मेकअप एक आर्ट है। इसमें जितना समय आंखों पर मेकअप करने में
लगता है, उससे ज्यादा समय उसको साफ करने में। दरअसल, आंखों के आसपास की स्किन बेहद सॉफ्ट होती है, जिससे मेकअप हटाते समय उसको रगड़ा नहीं जा सकता और नॉर्मल साफ
करने में मेकअप ठीक से निकल नहीं पाता है। इसलिए आई मेकअप को आसानी से साफ करने के
लिए जब भी पार्टी से लौटें, तो फेस धोने के बजाए क्लींजर से आंखें साफ करें। लेकिन कभी- कभार इससे भी आंखों का मेकअप पूरी तरह हट नहीं पाता है।
ऐसे में आपके लिए मेकअप रिमूवल यूज करना फायदेमंद रहेगा। यह आपकी आंखों के मेकअप को पूरी तरह से क्लीन कर देता है। अगर रिमूवल इस्तेमाल करना आपको पसंद नहीं है, तो इसकी
जगह ऑलिव ऑयल या वैसलिन भी लगा सकती हैं। दरअसल, ऑलिव ऑयल और वैसलिन नेचरल होने के साथ ही अच्छा मेकअप रिमूवल भी है, जो स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। इसके लिए कॉटन में ऑलिव ऑयल ले लें।
आंखों को बंद कर लें और ऑलिव ऑयल लगे कॉटन को आईलीड व आईलैस पर लगाएं। कॉटन से आंख के ऊपर मेकअप रिमूवल लगाकर एक मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपकी आंख के ऊपर की मेकअप की सारी लेयर्स बिना रगड़े आसानी से हट जाएगी। एक बात याद रखें कि आंखों का मेकअप ऊपर से नीचे की डायरेक्शन में हटाएं। अगर आंख के अंदर मेकअप चला गया है, तो कॉटन से साफ करें।
टिप्स
बेबी ऑयल अच्छा मेकअप रिमूवल है। अगर आपको बुखार है, तो आई मेकअप रिमूवल चुनते समय एहतियात बरतें। अगर एक आंख में इंफेक्शन है, तो एक कॉटन बॉल को एक ही आंख पर यूज
करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपकी दूसरी आंख में भी इंफेक्शन होने के चांस बढ़ जाएंगे। अगर आप आई मेकअप हटाने के लिए साबुन यूज करती हैं, तो ऐसा कतई न करें।