Total Users- 1,020,492

spot_img

Total Users- 1,020,492

Wednesday, June 18, 2025
spot_img

मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप करने से आएगी सद्बुद्धि, जीवन में होगी तरक्की

वसंत पंचमी 2025: मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप करने से आएगी सद्बुद्धि, जीवन में होगी तरक्की

वसंत पंचमी 2025 तिथि और महत्व

2 फरवरी 2025, रविवार को पूरे देश में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह दिन वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और विशेष रूप से मां सरस्वती की आराधना के लिए समर्पित है। मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला और विद्या की देवी माना जाता है। इस दिन उनका आशीर्वाद प्राप्त करने से बुद्धि का विकास होता है और जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं।

वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा विधि

इस शुभ अवसर को विशेष बनाने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले वस्त्र धारण करें। मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें पीले फूल, लड्डू, मेवा और मिष्ठान अर्पित करें। इसके बाद मां सरस्वती के 108 नामों का जाप करें और विधिपूर्वक उनकी आरती करें।

मां सरस्वती के शुभ मंत्र

वसंत पंचमी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि की प्राप्ति होती है—

  1. ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः
  2. ॐ वदवानीं वादय स्वाहा
  3. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता। या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
  4. सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने। विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते॥

इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को सद्बुद्धि, सफलता और विद्या का वरदान प्राप्त होता है। इस वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना कर अपने जीवन को ज्ञान, समृद्धि और सुख-शांति से भरें।

spot_img

More Topics

बड़ा बयान- डोनाल्ड ट्रंप G7 को G9 बनाना चाहते हैं , दो देशों का नाम भी सुझाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रहे...

रोजाना ये योगासन करना डायबिटीज को करता है कंट्रोल

डायबिटीज आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे...

इसे भी पढ़े