देवों के देव महादेव का अतिप्रिय महीना सावन शुरू हो गया हैं. खास बात यह है कि साल 2024 का सावन महीना अपने आप में बहुत ही खास और चमत्कारी भी सिद्ध होने वाला हैं. इस बार सावन में कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. सबसे बड़ा संयोग तो ये कि है, इस बार का सावन सोमवार से ही शुरू हुआ है और सोमवार के दिन ही खत्म होने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो सावन के महीने में ऐसा दुर्लभ संयोग 72 साल के बाद देखने मिला है. इसीलिए महादेव की उपासना का ये माह इस बार बेहद शुभ रहने वाला है.
इस साल का सावन महीना शुभ योग, शुभ नक्षत्र, करण, मुहूर्त, बार – पंचांग की पांचों चीजों से प्रारंभ हुआ है. इस बार के सावन में मणिकांचन योग भी सोमवार से प्रारंभ होकर, सोमवार को ही पूर्ण हो रहा है. इस बार सावन में पूरे 5 सोमवार हैं. यही वजह है कि इस साल भोलेनाथ की आराधना को समर्पित सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है.