Total Users- 1,042,212

spot_img

Total Users- 1,042,212

Wednesday, July 9, 2025
spot_img

अगस्त में शुक्र और शनि के इस योग से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत

अगस्त के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इनमें सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल समेत 4 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे और गुरु ग्रह नक्षत्र बदलकर मृग‍िशरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सबसे पहले 05 अगस्त को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री हुए हैं। फिर 16 अगस्त को सिंह राशि में सूर्य गोचर कर बुध के साथ बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं 22 अगस्त को बुध वापस कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और फिर 24 अगस्त को शुक्र ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे।

इसके बाद मिथुन राशि में 26 अगस्त को मंगल गोचर करेंगे और महीने के अंत में यानी की 28 अगस्त को बुध ग्रह कर्क राशि में मार्गी हो जाएंगे। ग्रहों में होने वाले इस राशि परिवर्तन से तुला समेत 5 राशियों की किस्मत चमक जाएगी। इन 5 राशियों के जातकों की आय में वृद्धि होने के साथ करियर में बेहतरीन अवसर मिलेंगे।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना काफी लाभकारी होने वाला है। आर्थिक मामलों में जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा और किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने के योग बन रहे हैं। कारोबार में मनचाहा लाभ मिलने से आपका मन उत्साहित रहेगा और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। पारिवारिक मामले में भी यह महीना अच्छा रहने वाला है। तुला राशि के जातक अपने बच्चों की तरक्की को देखकर काफी संतुष्ट रहेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी अगस्त का महीना काफी जबरदस्त रहने वाला है। इस दौरान जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ काम करने के तरीकों में बदलाव आएगा। वहीं कार्यस्थल में साथियों के साथ बढ़िया तालमेल स्थापित होगा। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी और विवाहित लोगों का जीवन खुशहाल होगा। बता दें कि घर में किसी नए सदस्य के आने की सूचना से मन प्रसन्न होगा।

तुला राशि

इस राशि के जातकों को अगस्त के महीने में रुपये-पैसे के मामले में आकस्मिक लाभ हो सकता है। आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। करियर में कई नए और बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। तुला राशि के जातकों की समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी औऱ करियर में तरक्की के योग बनेंगे। कारोबार में मुनाफा होगा और दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी यह महीना काफी शुभ रहने वाला है। इस दौरान संपत्ति में कई गुना इजाफा होने के साथ करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही जो लोग नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, इस महीने आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। 

कुंभ राशि

अगस्त का महीना कुंभ राशि के जातकों के लिए सकारात्‍मक बदलाव लाने वाला माना जा रहा है। सावन में भगवान शिव की कृपा से जीवन में कमाई के नए मौके मिलेंगे। वहीं सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस समय आपको करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी और पारिवारिक मामलों में भी यह महीना आपके लिए सुकून भरा रहेगा।

spot_img

More Topics

 स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

रायपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को प्रदेशभर में गरिमापूर्ण...

किसानों को मिलेगी आदान सहायता,15,351 रुपये तक प्रति एकड़

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को राहत देने...

किन लोगों को दूध पीना नुकसानदायक हो सकता है ?

दूध एक पौष्टिक पेय है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य स्थितियों...

इसे भी पढ़े