अलग -अलग अंगों पर तिल होना शुभ या अशुभ का संकेत होता है, लेकिन राज योग के कुछ अंगों पर तिल होना राज योग का संकेत होता है। इन लोगों को धन और सुख से भरा जीवन जीने का अवसर मिलता है।हमारे शरीर के अंगों पर तिल होने से जीवन में धन, सुख और सौभाग्य भी मिलता है। लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों में तिल भाग्य से कम व अधिक मेहनत में काम करते हैं। सामन्यतः शरीर पर तिल होना भाग्यशाली होता है। तो आइए जानते हैं कि शरीर के कौन से अंगों पर तिल होना शुभ होता है.
शरीर के इन अंगों पर तिल होना बेहद शुभ…
व्यक्ति के शरीर के दाहिने गाल, हथेली के बीचो-बीच, नाक पर तिल होना, कमर पर तिल होना,
अंगूठे पर तिल होना, माथे के बीचो-बीच तिल होना शुभ माना जाता है.
आइए जानते हैं इनका महत्व…
1. जिस व्यक्ति के दाहिने गाल पर तिल होता है, वह बहुत ही भाग्यशाली होता है. ऐसे व्यक्ति खास तौर पर 35 साल की उम्र में हर ऐशो आराम प्राप्त कर लेते हैं. इन लोगों को अपनी तरक्की और कामयाबी के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती. यह लोग कम मेहनत में ही बड़ी कामयाबी हासिल कर लेते हैं.
2. जिन लोगों की हथेलियां के बीचो-बीच तिल होता है, वह व्यक्ति जीवन में जरूर कामयाब होते हैं. इसके अलावा अगर मुट्ठी बंद करने पर हथेली में तिल आ जाता है, तो ऐसे लोगों के जीवन में बहुत सारी
कमाई होती है. ऐसे व्यक्ति को धन की कोई कमी नहीं होती. धन से इन लोगों की झोली हमेशा भरी हुई होती है.
3. जिस व्यक्ति के नाक के ऊपर तिल होता है, वह व्यक्ति किस्मत का धनी होता है. इन लोगों को जीवन में सभी सुख सुविधा आसानी से प्राप्त होती है. ऐसे लोग जीवन में इतने धनी होते हैं कि उन्हें कभी भी किसी चीज के लिए किसी अन्य व्यक्ति के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता. ऐसे लोगों को खूब धन लाभ होता है.
4. जिस व्यक्ति की कमर पर तिल होता है, ऐसे व्यक्ति की किसमत बहुत ही अच्छी होती है. खास तौर पर स्त्री की बाईं कमर पर तिल हो, तो वह धनवान स्त्री होती है. साथ ही उसका व्यक्तित्व भी बहुत आकर्षक होता है. इसके साथ ही जिस किसी पुरुष की दाईं कमर पर तेल होता है, वह भाग्यशाली
माना जाता है.
5. जिस व्यक्ति के अंगूठे पर तिल होता है, उस व्यक्ति के इस स्थान पर तिल होने से वह भाग्यशाली होने का सूचक है. ऐसे व्यक्ति की कामयाबी में कभी किसी भी प्रकार की रोक नहीं आती. ऐसे व्यक्ति को हर जगह सफलता हासिल होती है. उन्हें हर काम में कामयाबी मिलती है.
6. जिस व्यक्ति के आइब्रो के बीचो-बीच तिल होता है, ऐसे व्यक्ति को अपार सफलता जिंदगी में प्राप्त होती है. ऐसे लोगों का भाग्य भी लगभग 35 की उम्र के बाद सूर्य के समान चमकता है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में हर भौतिक सुविधाएं मिलने के साथ लोगों के बीच खूब मान सम्मान मिलता है. ऐसे लोगों
को 35 की उम्र के बाद धन की कोई कमी नहीं होती.