हिन्दू पंचांग का नौवां महीना मार्गशीर्ष कई मायनों में खास माना गया है. वहीं इस महीने की अमावस्या तिथि को मार्गशीर्ष अमावस्या के नाम से जाना जाता है. वैसे तो अमावस्या तिथि पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है लेकिन मार्गशीर्ष में इस दिन शनि देव की आराधना का विशेष लाभ मिलता है.
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष है तो उसे मार्गशीर्ष अमावस्या पर पूजा-पाठ जरूर करना चाहिए. साथ ही इस दिन शनि देव को कुछ सामान्य चीजें अर्पित करने पर वे आपसे प्रसन्न होते हैं और आपके सभी संकटों को दूर करते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. सरसों का तेल
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शनि देव को सरसों का तेल जरूर चढ़ाएं. इसके पीछे एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार, जब शनि देव को एक बार पीड़ा हुई तो हनुमान जी ने उन्हें सरसों का तेल लगाया था. आराम मिलने के बाद शनि देव ने कहा था कि जो भी पूरे श्रद्धाभाव से उन्हें सरसों का तेल चढ़ाएं उसके सभी संकट दूर हो जाएंगे.
2. काले तिल
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन आप शनि देव को काले तिल चढ़ाएं. इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आपको शनि देव का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे आपके जीवन की सभी प्रकार की परेशानियां दूर होंगी और आपका जीवन सुखमय होगा.
3. उड़द का दाल
शनि देव को मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन काली उड़द की दाल चढ़ाना भी शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि, इस दाल को शनि देव को चढ़ाने से धन लाभ होता है. साथ ही यदि आपके जीवन में किसी प्रकार का कलह-क्लेश है या अन्य किसी प्रकार की समस्या है तो उससे छुटकारा मिलता है.
4. काले वस्त्र
शनि देव को काले वस्त्र बेहद पसंद हैं और इसलिए उन्हें काले कपड़े चढ़ाना महत्वपूर्ण माना गया है. जब आप उनकी सच्चे मन से पूजा करते हैं और उन्हें काले कपड़े चढ़ाते हैं तो शनि देव आपसे प्रसन्न होते हैं और आपको शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही सभी प्रकार की परेशानियां भी दूर होती हैं.