ब्रज में होली का उत्सव 1 मार्च 2025 को फुलेरा दूज के पावन दिन से शुरू हो चुका है। यह महोत्सव विशेष रूप से मथुरा, वृंदावन, बरसाना और नंदगांव में अपार धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु राधा-कृष्ण की मूर्तियों पर गुलाल और फूलों की होली खेलते हैं, भव्य भोग अर्पित करते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।
ब्रज में होली उत्सव का रंगारंग शेड्यूल:
📅 7 मार्च – बरसाना की लड्डू होली (श्रीजी मंदिर)
📅 8 मार्च – बरसाना की लठामार होली (राधारानी मंदिर प्रांगण)
📅 9 मार्च – नंदगांव की लठामार होली (नंदभवन मंदिर)
📅 10 मार्च – रंगभरनी एकादशी, होली महोत्सव का शुभारंभ (बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन)
📅 11 मार्च – गोकुल की रमणरेती होली
📅 13 मार्च – फालैन में होलिका दहन के बीच से पंडे का निकास
📅 15 मार्च – बलदेव में दाऊजी का हुरंगा
📅 16 मार्च – नंदगांव का हुरंगा
📅 22 मार्च – वृंदावन के रंगनाथ जी मंदिर में होली
ब्रज की होली अपने अनूठे रंग और परंपराओं के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक और भक्तिमय उत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, जहां राधा-कृष्ण की प्रेममयी धारा में भीगकर भक्ति और आनंद की अनुभूति होती है।