Total Users- 1,021,117

spot_img

Total Users- 1,021,117

Thursday, June 19, 2025
spot_img

यदि आपके घर में लड्डू गोपाल हैं, तो उनकी सेवा और देखभाल से संबंधित अपनाए कुछ महत्वपूर्ण नियम

आजकल लड्डू गोपाल को घर में रखने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। लोग इन्हें अपने बेटे, सखा या पूजा के रूप में घर लाते हैं। घर लाने के बाद, इन्हें केवल मंदिर में नहीं रखा जाता, बल्कि घर के अन्य सदस्य की तरह सम्मान और प्यार दिया जाता है। वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण के बहुत बड़े भक्त हैं। उन्होंने में बताया है कि अगर घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं तो किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।

1.  प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि लड्डू गोपाल जी को केवल एक मूर्ति या भगवान नहीं समझना चाहिए, बल्कि उन्हें घर का सदस्य मानना चाहिए। जैसे हम अपने परिवार के सदस्यों का ध्यान रखते हैं, उनसे प्रेम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, वैसे ही लड्डू गोपाल जी के साथ भी वही व्यवहार करना चाहिए। उन्हें हमारे घर का हिस्सा मानकर, उनकी सेवा और पूजा करते हुए हमें उनका आदर करना चाहिए।

PunjabKesari

2. महाराज जी कहते हैं कि लड्डू गोपाल को घर में लाने के बाद कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना चाहिए जैसे आप अपने बच्चों को नहलाते हैं, वैसे ही लड्डू गोपाल को भी रोज नहलाएं। आप उन्हें दूध, दही, शहद, गंगाजल या चीनी से स्नान करवा सकते हैं। स्नान करने के बाद, उन्हें साफ और अच्छे वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें।

3.  जो लोग अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं सुबह के वक्त उन्हें चंदन जरूर लगाएं। घर में बनने वाले सात्विक भोजन का सबसे पहला भोग लड्डू गोपाल को अर्पित करें। हमेशा एक पानी का गिलास और तुलसी का पत्ता उनके पास रखें। र में कोई भी नया भोजन आए, तो पहले उसे लड्डू गोपाल को अर्पित करें, खासकर बिना प्याज और लहसुन वाले भोजन को।

PunjabKesari

4. अगर आप लड्डू गोपाल को अपने बेटे के रूप में मानते हैं, तो कभी भी उन्हें अकेला घर में छोड़कर न जाएं। जैसे आप छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते, वैसे ही लड्डू गोपाल को भी हमेशा साथ रखें या किसी भरोसेमंद व्यक्ति को उनके पास छोड़कर जाएं।

5. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, जिस घर में भगवान के नाम का भजन और कीर्तन होता है वहां का हर सदस्य खुश रहता है। उसके ऊपर आने वाली हर परेशानी लड्डू गोपाल हर लेंगे।

6. लड्डू गोपाल को जूठे हाथों से छूना ठीक नहीं माना जाता। इससे उनका सम्मान कम होता है, इसलिए उन्हें साफ और पवित्र हाथों से ही छुएं।

7. सुबह घर से निकलते वक्त और शाम को आने के बाद लड्डू गोपाल को प्रणाम जरूर करें

PunjabKesari

8. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सेवा भाव में कमी नहीं आनी चाहिए। आपके पास जो कुछ भी है उससे उत्तम भोग लगाएं।

9. सुबह घर से निकलते वक्त और शाम को आने के बाद लड्डू गोपाल को प्रणाम जरूर करें। पूजा करते समय यदि कोई गलती हो जाए तो पूजा के बाद जरूर माफी मांगें, ताकि भगवान आपके हर दोष को माफ कर दें।

10.  प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आपके घर में अगर लड्डू गोपाल विराजमान हैं तो उन्हें अपना मालिक मानिए। इसके आगे प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि महीने में जो भी तनख्वाह आती है उसे ले जाकर ठाकुर जी के पास रख दें। 

spot_img

More Topics

झड़ते-टूटते बाल ! यह कौन सी विटामिन की कमी से होता है?

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से...

जानें चावल का पानी त्वचा के लिए कितना लाभदायक है ?

चावल का पानी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना...

बम से उड़ाने की धमकी, हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट में मची हड़कंप

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय...

इसे भी पढ़े