बिलासपुर में स्टेशन पर साधु की मिली लाश, 2.5 लाख रुपये के दावे की जांच में अनियमितताएं
बिलासपुर के जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर एक साधु मृत पाए गए। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर उनकी पहचान सतना उच्चहेरा निवासी घनश्याम गोस्वामी के रूप में की, जो एक डायरी से हुई। शिष्यों ने बताया कि साधु नवरात्र पर्व पर ओडिशा के जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए थे और लौटते समय उन्होंने शिष्यों को बताया था कि उनके पास ढाई लाख रुपये हैं।
हालांकि, जीआरपी की जांच में साधु के पास केवल 4,400 रुपये मिले। मृतक के हाथों में सोने और चांदी की अंगूठियां तथा गले में चांदी की चेन पाई गई, लेकिन बड़े धनराशि का कोई सबूत नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। शिष्यों ने इस मामले की गंभीरता से चर्चा करने की मांग की है।