ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 10 रुपये के लिए एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने गुटखा खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन जब पिता ने देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से उनका सिर काट दिया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी खुद अपने पिता का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।
गुस्से में की हत्या, मां डरकर भागी
यह दर्दनाक घटना मंगलवार को मयूरभंज जिले के चंदुआ गांव में घटी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी और उसके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो रही थी। इसी दौरान जब पिता ने 10 रुपये देने से मना किया, तो गुस्साए बेटे ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया और उनका सिर काट दिया।
घटना के समय आरोपी की मां भी वहां मौजूद थी, लेकिन पति की हत्या होते देख वह डरकर मौके से भाग गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय बैधार सिंह के रूप में हुई है।
हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर
बारीपदा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी प्रवत मल्लिक ने बताया कि यह पूरी घटना महज 10 रुपये के विवाद से शुरू हुई थी। बेटे की यह क्रूरता इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस को जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच के लिए भेज दिया गया।
इलाके में फैला मातम
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जिसने भी इस क्रूर हत्या के बारे में सुना, वह सन्न रह गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।