fbpx
Saturday, October 12, 2024

शहर वासियों की विकास कार्यों की हर जरूरत विष्णु देव सरकार की प्राथमिकता: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 68.68 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर देवांगन ने कहा कि विकास के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार गंभीरता के साथ बेहद तत्परता के साथ कार्य कर रही है। लंबे समय से रुकी चांपा से कटघोरा बाईपास तक की नेशनल हाईवे की सड़क को एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की मांग पर केंद्र सरकार ने जल्द बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। वार्डाे की गली से लेकर नेशनल हाईवे तक जल्दी बनें, बेहतर गुणवत्ता के साथ बनें यही राज्य सरकार की प्राथमिकता है।


उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालको नगर में आयोजित 45.15 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने विधिवत पूजन कर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मंत्री देवांगन ने कहा कि वार्ड की कोरबा पिछले कुछ वर्षों में विकास के मामले में पिछड़ गया था, बड़े कार्य तो दूर वार्डाे की छोटी छोटी जरूरतें भी पूरी नही हो पा रही थी। लेकिन पिछले 8 महीने में वार्डों की हर छोटी से लेकर बड़ी जरूरतों को ध्यान में रख कर कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, बालको मंडल अध्यक्ष शिव बालक तोमर, सतेंद्र दूबे, घनश्याम पटेल, शैलेश सिंह, अनिरूद्ध चंद्रा, पार्षद तरुण राठौर, लोकेश्वर चौहान, नर्मदा लहरे, महेश्वरी गोस्वामी, हेमलता, राखी, शकुंलता ठाकुर, बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, पार्षद भानुमति जायसवाल, पदमा साहू, सुरती कुलदीप, माधव जायसवाल सहित अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।

इन कार्यों की हुई शुरूवात        

बालको जोन वार्ड क्र. 35 सोलंकी बाड़ी के पीछे रिंगरोड में साधूराम साहू के घर होते हुए अमृता यादव के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण राशि 4.99 लाख,वार्ड क्र. 36 ग्राम भदरापारा में सीसी रोड निर्माण 100 मी. एवं नाली निर्माण कार्य 100 मी., लागत 4.59 लाख, वार्ड क्र. 37 दैहान पारा सेक्टर 04 पानी टंकी के पीछे घनश्याम पटेल लाल बहादुर चौहान के घर के बगल में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 4.95 लाख, वार्ड क्र. 38 डिस्क आफिस स्थित गार्डन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण- लागत 4.19 लाख, वॉर्ड क्र. 39 इंदिरा नगर मनकी बाई के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं इंदिरा नगर शनिदेव मंदिर के पास शेड का निर्माण कार्य लागत 6.93 लाख, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर टाकिज के सामने शंकर साहू के घर से भूषण साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत, 4.97 लाख, वार्ड क्र. 41 नवधा पंडाल परसाभाठा बेलगिरी बस्ती बालको मंच अहाता निर्माण कार्य लागत 4.87 लाख, वार्ड क्र. 41 शिव मंदिर गली में मुक्तिधाम से लेकर पचरी नदी तक पुलिया निर्माण कार्य लागत 4.97 लाख, वार्ड क्र. 42 रूमगरा के ग्राम शिवनगर एवं ग्राम बेलगरी के दुर्गा पण्डाल का मरम्मत कार्य कुल 45 लाख के कार्यों का भूमिपूजन मंत्री श्री देवांगन ने किया।

सर्वमंगला जोन
वार्ड क्र. 54 पुराना सोसायटी भवन का सौंदर्यीकरण एवं सांस्कृतिक मंच में चेकर टाईल्स का कार्य- 4.65 लाख, वार्ड क्र. 56 सुराकछार बस्ती में जेतु दफाई एवं रोहिना दफाई स्थित 03 स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल एवं स्कूलो का मरम्मत कार्य- 4.94 लाख, वार्ड क्र. 57 अंतर्गत आनंद नगर अशोक मसाला चक्की से देव साहू के घर तक 100 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य 4.40 लाख, वार्ड क्र. 58 अंतर्गत इमलीकछार के कला मंदिर परिसर में सांस्कृतिक मंच एवं आर.सी.सी नाली निर्माण कार्य- 4.75 लाख, वार्ड क्र. 59 अंतर्गत विकासनगर के आंगनबाड़ी मोहल्ला एवं विद्यानगर में आर.सी.सी. नाली एवं सड़क का निर्माण कार्य कुल लागत 23.54 लाख के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

More Topics

रेड लाइट एरिया में जाने पर क्या होती है जेल?

रेड लाइट एरिया, जिसे वेश्यालयों के लिए जाना जाता...

“जिगरा”: आलिया भट्ट की फिल्म जो देती है जेल में रहने का एहसास!

मुंबई: आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म "जिगरा" ने अपने...

पहले मुर्गी आई या अंडा: वैज्ञानिकों ने खोजा सही जवाब

नई दिल्ली: लंबे समय से चल रहे "पहले मुर्गी...

इन 2 कारणों से मनाया जाता है दशहरे का पर्व , जानें

शारदीय नवरात्र के 9 दिन मां भगवती के व्रत...

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी : आसान टिप्स और रणनीतियाँ

यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) की परीक्षा देश की...

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए सेवा करने पर रोक

छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों एवं शासकीय दंत...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े