शादी डॉट कॉम पर फेक प्रोफाइल के जरिए ऑनलाइन ठगी
- घटना: एक नाइजीरियन युवक ने शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर छत्तीसगढ़ की युवती से 15.72 लाख रुपये की ठगी की।
- आरोपी की पहचान: आरोपी 40 वर्षीय जानसन सेमुअल नाइजीरिया के इजिग्बो का निवासी है और अवैध रूप से दिल्ली में रह रहा था।
- गिरफ्तारी: छत्तीसगढ़ पुलिस और साइबर टीम ने आरोपी को नई दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
- सहयोगी: आरोपी को भारतीय महिला सहयोगी बैंक खाते और फर्जी सिम उपलब्ध कराती थी।
- बरामदगी: पुलिस ने आरोपी से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त किया |